फतेहाबाद/आगरा: कस्बा की समाज सेवी संस्था जय श्री राम योगा परिवार द्वारा विश्वनाथ गार्डन में बड़े ही उल्लास के साथ 77वां गणतंत्र दिवस मनाया गया सर्वप्रथम समाजसेवी उत्तमचंद ज्वेलर्स और मुकेश गुप्ता ने भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन किया इसके बाद संस्था के संरक्षक सचिन सराफ द्वारा ध्वजारोहण किया गया और मिष्ठान वितरण किया गया।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक सचिन सर्राफ मीडिया प्रभारी अजीत गुप्ता नितिन गुप्ता सराफ प्रमोद गुप्ता भोला शिवम बोना आदर्श गुप्ता गोलू, पीके मोनू राहुल पंसारी राहुल गुप्ता टोनी चंदन गुप्ता राजा कुशवाहा जी अमित गुप्ता अनुज शल्य धीरज साहिल मेरठिया इत्यादि साथी गण।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

