फतेहाबाद/आगरा। थाना डौकी पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2080 रुपये नकद व 52 ताश के पत्ते बरामद किए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने का स्पष्ट संदेश दिया गया है।
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट आगरा एवं अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट आगरा के निर्देशन में, पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन अभिषेक अग्रवाल के कुशल नेतृत्व तथा सहायक पुलिस आयुक्त फतेहाबाद के सफल पर्यवेक्षण में की गई। अवैध गतिविधियों व सार्वजनिक जुआ पर रोक लगाने के उद्देश्य से थाना डौकी पर विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया था।रविवार की रात्रि को थाना डौकी पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गुढा अंडरपास के पास ट्यूबवेल के पीछे कुछ लोग हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छह अभियुक्तों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में पप्पू पुत्र रामसहाय निवासी ग्राम कांकर, पुनीत पुत्र श्रीभगवान निवासी ग्राम पावसर नगरिया, राकेश पुत्र बीरी सिंह निवासी ग्राम भोलपुरा, सियाराम पुत्र चोखेलाल निवासी ग्राम हरपाल की ठार, लक्ष्मण पुत्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम पावसर नगरिया तथा जगदीश पुत्र चोखेलाल निवासी ग्राम हरपाल की ठार शामिल हैं। वहीं चंडूला पुत्र पंचम सिंह निवासी ग्राम नरि मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।अभियुक्तों के विरुद्ध थाना डौकी पर मु0अ0सं0 03/26 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई है।
इस सफल कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में थानाध्यक्ष श्री सुनीत शर्मा, उप निरीक्षक श्री शुभम कुमार, उ0नि0 अनुज नागर, उ0नि0 धनेश कुमार, उ0नि0 अरविन्द पिलानिया, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबल सुमित कुमार एवं कांस्टेबल राहुल शामिल रहे।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में जुआ व अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





