आगरा: आगरा पुलिस ने सिकंदरा थाना क्षेत्र के न्यू कैलाश विहार, गैलाना रोड स्थित एक जूता फैक्ट्री में तैनात सुरक्षा गार्ड से हुई सनसनीखेज लूट की वारदात का महज 9 दिनों में सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी मुकुल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी जीतू उर्फ जितेंद्र अभी फरार है। फरार आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमों द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।
घटना की विस्तृत जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने फैक्ट्री में ड्यूटी पर तैनात गार्ड को निशाना बनाया और उसका बैग, लाइसेंसी रिवॉल्वर तथा नकदी लूटकर फरार हो गए थे। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी और पुलिस पर जल्द खुलासे का दबाव बढ़ गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त के निर्देश पर एसओजी (सर्विलांस ऑपरेशन ग्रुप) सहित कुल 10 पुलिस टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच, सर्विलांस और मुखबिरों के नेटवर्क की मदद से आरोपियों की पहचान की। इसी कड़ी में आरोपी मुकुल को दबोच लिया गया। उसकी निशानदेही पर लूटी गई लाइसेंसी रिवॉल्वर और अन्य सामान बरामद कर लिया गया है।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी मुकुल और जीतू पहले से एक-दूसरे को जानते थे। उन्होंने रेकी करके इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार आरोपी जीतू की गिरफ्तारी जल्द ही सुनिश्चित की जाएगी और उसके संभावित ठिकानों पर दबिश जारी है।
पुलिस ने इस खुलासे को बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में सक्रिय लूट गिरोह की कमर टूट गई है। कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।





