आगरा। आगरा जगनेर मार्ग स्थित रेलवे पुल गामरी मलपुरा पर मंगलवार दिनांक 11 नवंबर 2025 को देर रात्रि समय करीब 9:30 बजे अज्ञातईको ने बाइक में पीछे से मारी टक्कर।

आशिक नगला भुम्मा ,थाना बसेड़ी, जिला धौलपुर, राजिस्थान जोकि गांव से दिल्ली जाने के लिए निकला था, रेलवे स्टेशन गाड़ी छोड़ कर दिल्ली जाता था, आशिक मजदूरी गांव की गलियों में कौशमैटिक (सिंगार)बेचने का काम करता था। दो बाइकें,आमने-सामने भिंडी ,तीन घायल। राहगीरों की सूचना पाकर पुलिस पहुंची घटनास्थल।

पुलिस ने घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए किया रैफर, फोन द्वारा पुलिस ने परिजनों को दी सूचना, घटनास्थल से दोनों बाइकों को लिया हिरासत में, एसएन मेडिकल में इलाज जारी के बाद परिजन अपने निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए आशिक नामक युवक को धौलपुर स्थित राघवेन्द्र गुप्ता ले गए।

दूसरी पार्टी ने पुष्पांजलि हॉस्पिटल आगरा में कराया भर्ती, घायलों की हालात नाजुक बनी हुई है, पीड़ितों के परिजनों द्वारा थाना पुलिस में लिखित तैयारी देकर कानूनी कार्रवाई करने के लिए आशिक के छोटे भाई बासिक ने लिखित तहरीर दी है।

  • रिपोर्ट  मुहम्मद इस्माइल

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version