आगरा। आगरा जगनेर मार्ग स्थित रेलवे पुल गामरी मलपुरा पर मंगलवार दिनांक 11 नवंबर 2025 को देर रात्रि समय करीब 9:30 बजे अज्ञातईको ने बाइक में पीछे से मारी टक्कर।
आशिक नगला भुम्मा ,थाना बसेड़ी, जिला धौलपुर, राजिस्थान जोकि गांव से दिल्ली जाने के लिए निकला था, रेलवे स्टेशन गाड़ी छोड़ कर दिल्ली जाता था, आशिक मजदूरी गांव की गलियों में कौशमैटिक (सिंगार)बेचने का काम करता था। दो बाइकें,आमने-सामने भिंडी ,तीन घायल। राहगीरों की सूचना पाकर पुलिस पहुंची घटनास्थल।
पुलिस ने घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए किया रैफर, फोन द्वारा पुलिस ने परिजनों को दी सूचना, घटनास्थल से दोनों बाइकों को लिया हिरासत में, एसएन मेडिकल में इलाज जारी के बाद परिजन अपने निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए आशिक नामक युवक को धौलपुर स्थित राघवेन्द्र गुप्ता ले गए।
दूसरी पार्टी ने पुष्पांजलि हॉस्पिटल आगरा में कराया भर्ती, घायलों की हालात नाजुक बनी हुई है, पीड़ितों के परिजनों द्वारा थाना पुलिस में लिखित तैयारी देकर कानूनी कार्रवाई करने के लिए आशिक के छोटे भाई बासिक ने लिखित तहरीर दी है।
- रिपोर्ट मुहम्मद इस्माइल

