- कई स्पा सेंटर अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर

मथुरा। कृष्णा नगर क्षेत्र स्थित एक स्पा सेंटर पर शुक्रवार की शाम पुलिस ने छापेमारी कर अनैतिक गतिविधियों का भंडाफोड़ किया।कार्रवाई के दौरान करीब आधा दर्जन युवतियों और कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया।छापेमारी एसपी सिटी राजीव कुमार और सीओ सिटी आशना चौधरी के नेतृत्व में की गई। पुलिस के पहुंचते ही स्पा सेंटर में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कई युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। मौके पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने सभी को काबू में कर लिया।घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग सेंटर के बाहर एकत्र हो गए और हड़कंप का माहौल बन गया। पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही स्पा सेंटर के संचालन और उससे जुड़ी गतिविधियों की गहन जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर की आड़ में काफी समय से संदिग्ध गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। ख़बर जैसे ही सोशल मीडिया पर पहुंची लोग पुलिस के इस कार्य की सराहना कर रहे है तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ब्रज नगरी मथुरा में इस तरह का देह व्यापार बिना पुलिस के संरक्षण में चलना मुश्किल है।अभी दो सेंटरो पर पुलिस ने कार्यवाही की जबकि मथुरा में कई स्थानों पर स्पा सेंटरो की आड़ में इस तरह का धंधा खूब फल फूल रहा है।