फतेहाबाद/आगरा। थाना फतेहाबाद पुलिस द्वारा आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे स्थित फतेहाबाद टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा और बेहतर यातायात व्यवस्था को लेकर शनिवार को एसीपी अनिल कुमार के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक्सप्रेसवे किनारे बने होटल व ढाबों के सामने खड़े वाहनों की भी गहन जांच की गई।
चेकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य एक्सप्रेसवे पर बेवजह खड़े वाहनों के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकना तथा यात्रियों की यात्रा को सुरक्षित बनाना रहा। पुलिस टीम ने होटल व ढाबा संचालकों तथा वाहन चालकों को सख्त निर्देश दिए कि वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़े किए जाएं।
एसीपी फतेहाबाद अनिल कुमार ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर किसी भी स्थिति में अवैध रूप से वाहन खड़े न किए जाएं। साथ ही होटल व ढाबा संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सड़क किनारे किसी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न करें। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा होटल संचालकों को किसी भी प्रकार का अस्थायी कट या अवैध प्रवेश मार्ग न बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं।इस अभियान के दौरान पुलिस टीम के साथ प्रभारी निरीक्षक तरुण धीमान सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
🔹 संवाददाता- सुशील गुप्ता





