कानपुर/यूपी। कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। देहली सुजानपुर स्थित मैरी जीसस स्कूल, जो पिछले एक साल से बंद पड़ा था, में 60 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड राम प्रसाद की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक का शव स्कूल परिसर में एक कमरे में चारपाई पर पड़ा था, जबकि उसका सिर जमीन पर अलग पाया गया।

चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला के अनुसार, स्कूल की देखरेख ठेकेदार गंगा सिंह कर रहे थे। बुधवार सुबह जब गंगा सिंह स्कूल पहुंचे, तो गार्ड अपने कमरे में नहीं था। आवाज लगाने पर कोई जवाब नहीं मिला। कमरे में जांच करने पर उन्हें भयावह दृश्य देखने को मिला—कमरे से तेज बदबू आ रही थी, गार्ड का धड़ चारपाई पर था और सिर जमीन पर पड़ा था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए, और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मृतक के परिजन, जिनमें उनकी पत्नी शांति देवी और बेटे आशीष रावत व अंकित रावत शामिल हैं, भी मौके पर पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस के अनुसार, राम प्रसाद गोविंद नगर के कच्ची बस्ती के रहने वाले थे और 7 जुलाई से इस स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में स्कूल के मालिकाना हक को लेकर जानकारी सामने आई है कि यह स्कूल कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन संजय कपूर का था, जिसे एक साल पहले गोविंद नगर के एक बड़े कारोबारी को बेच दिया गया था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह हत्या है या कोई अन्य कारण। घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

______________

error: Content is protected !!
Exit mobile version