फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद नगर पंचायत द्वारा आज  श्रीमती भगवान देवी कन्या इंटर कॉलेज के सहयोग से हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।

यह रैली का शुभारंभ अम्बेडकर चौक से किया गया जिसमें  हर घर तिरंगा रैली में श्रीमती भगवान देवी कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं रैली  अध्यापकों  भाग लिया चेयरमैन प्रतिनिधि रवि शल्या द्वारा तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर तिरंगा रैली का शुभारंभ किया गया।

रैली में कॉलेज  छात्राओं ने जोश और उत्साह के साथ भाग लेते हुए देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत गाए और प्रेरणादायक नारे लगाए, जिससे पूरे मार्ग में देशभक्ति का माहौल गूंज उठा।

सभी प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर लोगों को अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि .रवि प्रकाश शल्यया ने कहा कि रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों में देशप्रेम की भावना जागृत करना और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगे के सम्मान को बढ़ावा देना रहा।

तिरंगा रैली में सहयोगी टीम भूमि फाउंडेशन भगवान देवी कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रेम प्यारी के अलावा विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

error: Content is protected !!
Exit mobile version