📍समाचार सार
फतेहाबाद में मुहर्रम के जुलूसों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क। इंस्पेक्टर डीपी तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने परिहार, पठान, फकीरान मोहल्ला और करबला तक ताजियों के मार्गों का निरीक्षण किया। बिजली के तार, सड़कों व जलभराव की समस्याएं चिह्नित कर समय पर सुधार के निर्देश। मुस्लिम समाज के गणमान्य लोग भी रहे मौजूद, भाईचारे के साथ पर्व मनाने का दिया संदेश।
रिपोर्ट🔹 सुशील गुप्ता
फतेहाबाद/आगरा। मुहर्रम के जुलूसों को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क है। शुक्रवार को इंस्पेक्टर डीपी तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ताजियों के पारंपरिक मार्गों – परिहार मोहल्ला, पठान मोहल्ला, सराय, मोहल्ला फकीरान और करबला तक – का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान लटकते बिजली के तार, टूटी सड़कों, जलभराव जैसी समस्याओं को चिह्नित किया गया। इंस्पेक्टर तिवारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि जुलूस से पहले सभी खामियां दूर की जाएं ताकि कोई असुविधा न हो।
पुलिस ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रहेगी। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। उन्होंने आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने का संदेश दिया और प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि मुहर्रम के अवसर पर शांति, सद्भाव और अनुशासन बनाए रखें।
—