फतेहाबाद/आगरा: दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सोमवार को थानाध्यक्ष बमरौली कटारा हरीश शर्मा ने समोगर घाट का निरीक्षण कर गड्ढा खुदवाया, जिसमें प्रतिमाओं का विसर्जन कराया जाएगा।

थानाध्यक्ष ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि देवी प्रतिमाओं का विसर्जन केवल निर्धारित गड्ढों में ही करें और यमुना नदी की ओर न जाएं। पुलिस का कहना है कि इससे नदी प्रदूषण मुक्त रहेगी और श्रद्धालुओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।

विसर्जन के दिन पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती रहेगी। प्रत्येक घाट पर पीआरवी, महिला पुलिसकर्मी और गोताखोर दल मौजूद रहेंगे ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है।

  • संवाददाता  – फतेहाबाद
Exit mobile version