फतेहाबाद/आगरा: सोमवार को एसडीएम निबोहरा के गांव जटपुरा में पहुंची। जहां सरकारी जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जे करने के मामले में जानकारी जुटाई।
सोमवार को एसडीएम स्वाति शर्मा स्वयं जटपुरा गांव पहुंचीं और ग्रामीण लाखन सिंह, कालीचरण, यादवेन्द्र, कामता प्रसाद और खमान सिंह से पूरी जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि पहले गांव का गंदा पानी इसी जगह पर एकत्रित होता था। यही कारण है कि ग्राम पंचायत ने इसे खाद का गड्ढा और सार्वजनिक उपयोग के लिए सुरक्षित रखा था।
एसडीएम ने कहा कि मंगलवार को नक्शा, खसरा और खतौनी का मिलान कराया जाएगा। इसके बाद जमीन की पैमाइश कराकर कब्जे की वास्तविक स्थिति स्पष्ट की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच पूरी होते ही अवैध कब्जा करने वालों पर सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि पंचायत की संपत्ति की सुरक्षा में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की तुरंत सूचना प्रशासन को दें।
बताते चलें कि जटपुरा गांव में दबंगों द्वारा ग्राम पंचायत की जमीन और खाद के गड्ढों पर कब्जे की कोशिश की गई। शनिवार की रात ट्रैक्टर-ट्रालियों से मिट्टी डालकर अवैध कब्जा किया जा रहा था। ग्राम प्रधानपति बृजभान सिंह ने इसकी सूचना तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कब्जे की कार्रवाई रुकवा दी।
- संवाददाता – फतेहाबाद