फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद तहसील मुख्यालय पर स्थित ऑनलाइन वर्क की एक दुकान मे अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर उसमें रखा हजारों रुपए मूल्य का इलेक्ट्रॉनिक सामान चुरा लिया । इस दौरान पीड़ित द्वारा जानकारी होने पर इसकी सूचना थाना फतेहाबाद पुलिस को दी है। पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के जमुना गली निवासी प्रेम नारायण शर्मा की फतेहाबाद तहसील मुख्यालय पर ऑनलाइन वर्क की दुकान है। बीती मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखा एक लैपटॉप ,दो प्रिंटर एवं अन्य सामान चुरा लिया। बुधवार सुबह जब इसकी जानकारी दुकान स्वामी को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना थाना फतेहाबाद पुलिस को दी है । इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार के मुताबिक पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता