रिपोर्ट🔹दिलशाद समीर
फतेहपुर सीकरी (आगरा)। फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो गांवों—जाजऊ और ओलेंडा—में हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हाईवे स्थित जाजऊ मोड़ से एक शातिर चोर और चोरी का माल खरीदने वाले पूर्व प्रधान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने अपने अपराध कबूल किए, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।
वारदात का ब्योरा
1 जुलाई को ग्राम ओलेंडा में स्टेशन के समीप रहने वाली शिल्पी पत्नी राजकुमार के घर से सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गए थे। दूसरी घटना ग्राम जाजऊ में रामभजन पुत्र ललई के घर हुई, जहां से चोरों ने ₹55,000 नकद और कीमती आभूषण चुरा लिए।
पुलिस ने इन मामलों में एफआईआर दर्ज कर विशेष टीम गठित की थी। जांच के दौरान मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना पर पुलिस ने डूंगर पुत्र बल्लभ निवासी घड़ी नंदू, थाना किरावली को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने दोनों चोरी की वारदातों में संलिप्तता कबूल की और बताया कि चोरी का माल उसने लाडमाडा गांव के पूर्व प्रधान नरेश पुत्र सुघड़ सिंह को बेचा था।
गिरफ्तारी व बरामदगी
पुलिस ने नरेश को दक्षिणी बाइपास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से एक अवैध तमंचा, दो कारतूस, एक मोबाइल फोन और भारी मात्रा में जेवरात बरामद किए गए, जिनमें शामिल हैं:
1 जोड़ी झुमकी
6 अंगूठियां
3 करधनी
7 जोड़ी पायल
2 जोड़ी बिछुआ
1 कंधोनी
1 सिक्के वाला कमरबंद
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी आनंद वीर सिंह, अपराध निरीक्षक अरविंद कुमार तोमर, एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक सचिन कुमार, सर्विलांस प्रभारी अनुज कुमार, उपनिरीक्षक सुधांशु बाजपेई, शुभम सिंह चौधरी व कांस्टेबल जाकिर खान शामिल रहे।
पुलिस की तत्परता और सटीक सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई को क्षेत्र में सराहा जा रहा है।
____________