मथुरा।थाना रिफायनरी पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार को नेशनल हाईवे-19 पर CISF कट के पास चांदी व्यापारी से लूट करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी गई 4 किलो 400 ग्राम चांदी, दो देशी तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है।जानकारी के अनुसार 8 दिसंबर को चांदी व्यापारी जतिन कुशवाह से 8 किलो मिश्रित चांदी लूटकर बदमाश फरार हुए थे। घटना के बाद थाना रिफायनरी में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीमें लगातार तलाश में जुटी थीं। मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अगनपुरा मार्ग से गुजरने वाले हैं। घेराबंदी करते ही बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में हुई मुठभेड़ में रजित (28) व प्रमोद उर्फ छोटू (24) घायल हो गए।दोनों को गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया है, जबकि उनके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग निकले। पुलिस की टीमें फरार आरोपियों की तलाश में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही हैं। अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास का विवेचन जारी है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version