• पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने शहर के लोगों से पुलिस का साथ देने की अपील की
आगरा। लंबे समय बाद कोई ऐसा पुलिस अधिकारी आया है जो खुले में शराब पीने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है। इस मुहिम में उनके द्वारा शहर के लोगों से भी साथ देने की अपील की जा रही है। इस तरीके की अपील पहली बार देखी जा रही है। पुलिस कमिश्नर की इस मुहिम की जमकर प्रशंसा हो रही है।
आगरा जिले में शाम ढलते ही ठेके और शराब की दुकानों के सामने लोग खुले में शराब पीना शुरू कर देते हैं। इससे वहां से निकलने वाली महिलाएं परेशान होती हैं। कई बार वह छेड़छाड़ का भी शिकार हो जाती हैं। इसके साथ ही आगरा में भारी संख्या में बाहर से पर्यटक आते हैं। जब वह खुले में शराब पीने वालों को देखते हैं तो गलत मैसेज लेकर जाते हैं। पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार के द्वारा खुले में शराब पीने वालों पर सख्त कार्रवाई शुरू करा दी गई है। बीती रात उनके निर्देश पर 405 लोग खुले में शराब पीने वाले पकड़े गए। इन सभी को थाने ले जाकर यह शपथ दिलाई गई कि वह आज के बाद खुले में शराब नहीं पियेंगे। बीती रात चले अभियान का नतीजा यह निकला कि गुरुवार को लोगों ने खुले में शराब नहीं पी।
पुलिस कमिश्नर की अपील
जनपद के सभी सम्मानित नागरिकों को मेरा नमस्कार–
मैं आपका पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार, आप जनपद वासियों से एक सहयोग चाहता हूं। मैनें अभी हाल ही में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन के विरूद्ध अभियान शुरू कराया है। इस अभियान के दौरान सभी थाना क्षेत्रों में प्रभावी कार्यवाहियां हुई हैं, जो लगातार जारी हैं।
बीती रात्रि भी शहर क्षेत्र से कुल 405 व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन करते हुए पकडा गया है जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है। नागरिकों से अनुरोध है कि सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन न करें। यह दण्डनीय अपराध है। मैं चाहता हूं कि हम इस अभियान को साथ मिलकर और अधिक प्रभावी रूप से अंजाम दें।
इस सम्बन्ध में मुझे आपका अपेक्षित सहयोग चाहिए जिसमें आप यदि किसी व्यक्ति को सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन करते हुए देखते हैं तो इसकी सूचना 112 डायल कर दे सकते हैं। आपके सहयोग से हम जनपद में सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन को पूर्णत: रोक सकते हैं।
आइए, हम एक साथ मिलकर एक सभ्य और सुरक्षित समाज के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, एक अच्छे और जागरूक नागरिक का परिचय दें।
आईपीएस दीपक कुमार की यही खास बात है कि वह जहां भी रहते हैं उनके द्वारा ऐसी कई मुहिम चलाई जाती हैं जिनसे जनता को लाभ मिले। गाजियाबाद, लखनऊ प्रयागराज आदि जिलों में एसएसपी रहते हुए वह हमेशा अपनी कार्य शैली हमेशा सुर्खियों में छाए रहे।
_________________________