आगरा: आगरा पुलिस ने एक शातिर महिला चोर गिरोह का खुलासा किया है, जो ऑटो रिक्शा में यात्रा कर रही अकेली या बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाकर उनके पर्स से कीमती सोने के आभूषण चोरी करती थीं। थाना सदर बाजार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी के सोने के आभूषण और नकदी बरामद की गई है। दोनों के खिलाफ पहले से कई चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार, 6 नवंबर 2025 को एक पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि 5 नवंबर को वह राजेश्वर मंदिर के सामने से ऑटो में सवार हुई थी। ऑटो में पहले से दो महिलाएं बैठी थीं। सफर के दौरान सब सामान्य लगा, लेकिन राजामंडी चुंगी पर उतरने के बाद उनका छोटा पर्स गायब मिला, जिसमें कीमती सोने के आभूषण थे।
शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू हुई। 4 जनवरी 2026 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों संदिग्ध महिलाओं को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि वे ऑटो की भीड़ और अफरा-तफरी का फायदा उठाकर चोरी करती थीं। चोरी हुए आभूषणों में चार सोने की अंगूठियां, एक चेन, एक मंगलसूत्र और चार चूड़ियां शामिल थीं। कुछ आभूषण उन्होंने वारदात वाले दिन ही 20 हजार रुपये में बेच दिए थे।
पुलिस ने आरोपियों से एक सोने की चेन, दो अंगूठियां, एक मंगलसूत्र, दो चूड़ियां और 500 रुपये नकद बरामद किए। बरामदगी पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस जोड़ी गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुकी हैं। इस सफल कार्रवाई की सराहना करते हुए पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सार्वजनिक वाहनों में यात्रा के दौरान अपने सामान पर नजर रखें और किसी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।





