गांव के झगड़े में दखल देने जा रहे थे पांच युवक, चेकिंग में पुलिस के हत्थे चढ़े तीन, दो फरार
रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता
फतेहाबाद (आगरा)। थाना निबोहरा पुलिस ने रविवार देर शाम बड़ी कामयाबी हासिल की। पुलिस ने गांव में चल रहे झगड़े में दबंगई करने जा रहे युवकों को चेकिंग के दौरान धर दबोचा। पुलिस ने कार सवार पांच में से तीन युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया, जबकि दो आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए।
अवैध असलहे और कारतूस बरामद
गिरफ्तार युवकों के कब्जे से पुलिस ने तीन अवैध हथियार, जिनमें राइफल, पौनिंया और एक देसी कट्टा शामिल है, के साथ कारतूस और एक कार बरामद की है। फरार युवकों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
राजस्थान बॉर्डर से जुड़े हैं आरोपी
गिरफ्तार किए गए युवकों में एक का नाम विजय है, जो राजस्थान के छीतापुरा का रहने वाला है। अन्य दो आरोपियों के नाम दशरथ और प्रमोद बताए गए हैं। फरार हुए युवकों की पहचान आकाश और आदिराम, दोनों राजस्थान निवासी, के रूप में हुई है।
गांव के विवाद में जा रहे थे दादागिरी करने
एसीपी शमशाबाद गिरीश कुमार ने बताया कि युवकों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे गांव में चल रहे झगड़े में अपनी दबंगई दिखाने जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फरार युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
—