फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद के ग्राम पंचायत पलिया कृपाल के सचिवालय में चोरी करने के दो आरोपियों को फतेहाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से माल भी बरामद किया गया है।

फतेहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पलिया कृपाल के सचिवालय में गत 7 अगस्त की रात को सचिवालय का ताला तोड़कर चोरों द्वारा मॉनिटर, इनवर्टर, बैटरी आदि को चुरा लिया गया था। इस मामले में पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। 3 सितंबर की रात को फतेहाबाद पुलिस को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि इस मामले में आरोपी जाहिद उर्फ सपडू पुत्र अल्लाह बख्श, विजय सिंह पुत्र दिलीप सिंह रूपपुर पुलिया के पास खड़े हुए हैं।

पुलिस ने दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से एक प्रिंटर, एक मॉनिटर बरामद किया गया। आरोपियों ने बताया उन्होंने अपने साथी योगेश बढ़ई के साथ मिलकर ग्राम पंचायत पलिया कृपाल के सचिवालय से चोरी की थी। बैटरी व इनवर्टर योगेश के पास है। पुलिस योगेश की तलाश कर रही है।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version