रिपोर्ट : राजू कश्यप, गोवर्धन

गोवर्धन तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पाली डूंगरा के गांव भदार में ग्रामीणों ने राशन डीलर पर गंभीर आरोप लगाते हुए तहसील पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें पिछले चार महीने से राशन नहीं दिया गया है।

समस्या को लेकर दर्जनभर से अधिक ग्रामीण एसडीएम गोवर्धन के समक्ष पहुंचे और प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई। एसडीएम ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए खाद्य अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

ग्रामीणों का आरोप है कि राशन डीलर विमला देवी का पुत्र राहुल कुमार जब लोग राशन लेने पहुंचते हैं तो दबंगई दिखाते हुए गाली-गलौज करता है और अभद्रता करता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि डीलर का बेटा कहता है कि “अधिकारी तो हमारे हैं, जो करना है कर लो।” इससे खाद्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

वहीं मीडिया से बातचीत में खाद्य अधिकारी सिम्मी जायसवाल ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और यदि डीलर दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version