मुरैना/मप्र। मुरैना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। थाना सिहौनिया पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 34 पेटी अवैध बीयर और एक स्कॉर्पियो गाड़ी, कुल मिलाकर करीब 6.64 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है।
पुलिस अधीक्षक मुरैना, श्री समीर सौरभ के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र पाल सिंह डावर और श्री विजय भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना सिहौनिया पुलिस ने यह कार्रवाई की।
थाना प्रभारी सिहौनिया, उनि. पवन सिंह भदौरिया को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोरमी की ओर से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी (वाहन क्रमांक MP32C1051) के जरिए बड़ी मात्रा में अवैध बीयर मुरैना लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने ककनमठ तिराहे पर चेकिंग पॉइंट लगाया। तभी पुरावस की ओर से आ रही उक्त गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में गाड़ी से 34 पेटी अवैध बीयर (कीमत करीब 1.64 लाख रुपये) बरामद हुई। चालक से शराब के दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका।
पुलिस ने मौके पर अवैध शराब और स्कॉर्पियो गाड़ी (कीमत करीब 5 लाख रुपये), कुल मिलाकर 6.64 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की। आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 68/25, धारा 34(2), 47(ए) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
यह कार्रवाई मुरैना पुलिस की अवैध शराब तस्करी के खिलाफ सख्ती को दर्शाती है। जिले में इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
रिपोर्ट 🔹 जिला ब्यूरो चीफ, मुहम्मद इसरार खान)