आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र में शनिवार रात हुई तीन लाख रुपये की चेन लूट की वारदात ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना की सूचना 112 नंबर पर देने से स्थानीय थाना पुलिस नाराज हो गई और इसी कारण 21 घंटे बीत जाने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। पीड़ितों का तर्क है कि डायल 112 भी तो पुलिस का ही हिस्सा है, फिर सूचना देने पर आपत्ति क्यों?
सिकंदरा क्षेत्र निवासी आर.एन. शर्मा अपने परिवार, पुत्र विकास शर्मा (जल निगम में ठेकेदार), बहू आस्था शर्मा, बेटी वंदना शर्मा और पत्नी के साथ कारगिल पेट्रोल पंप के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में रात के समय चाय पीने गए थे। चाय के बाद पिता और पुत्र बाहर निकल आए, जबकि बेटी और बहू अंदर ही रुक गईं। कुछ ही देर बाद जब दोनों बाहर आईं, तभी पल्सर बाइक पर सवार दो लुटेरे तेजी से पहुंचे और आस्था शर्मा के गले से चेन झपटकर फरार हो गए।
सरेराह इस वारदात से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। तत्काल 112 नंबर पर सूचना दी गई। पीड़ित परिवार का कहना है कि स्थानीय पुलिस इसी बात पर नाराज हो गई कि सूचना सीधे 112 पर क्यों दी गई। आरोप है कि इसी कारण मुकदमा दर्ज करने में टालमटोल की जा रही है।
तीन लाख की चेन, 25 ग्राम वजनी है
परिवार के अनुसार लूटी गई चेन करीब 25 ग्राम वज़न की थी, जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये है। पीड़ितों ने स्पष्ट कहा कि वे केवल एफआईआर दर्ज कर लुटेरों की गिरफ्तारी चाहते हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
पीड़ित परिवार ने पुलिस आयुक्त और अन्य उच्चाधिकारियों से हस्तक्षेप कर तत्काल मुकदमा दर्ज करने, सीसीटीवी खंगालने और लुटेरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।





