फिरोजाबाद: एंटी नारकोटिक्स आगरा जोन की टीम और थाना रसूलपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बिहार से ट्रक के टूल बॉक्स में छिपाकर हरियाणा ले जाया जा रहा 1.20 क्विंटल अफीम का डोडा पोस्त (अफीम निकालने के बाद का पदार्थ) पकड़ा है। साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। माल भेजने और खरीदने वाले आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पकड़े गए माल की कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई है।

बिहार के गया से एक ट्रक के टूल बॉक्स में छिपाकर अफीम का डोडा पोस्त हरियाणा के पलवल तस्करी कर ले जाया जा रहा था। आगरा जोन की एएनटीएफ टीम को सिरसागंज के कठफोरी टोल के समीप ट्रक के आते ही सूचना मिल गई। इसके बाद एएनटीएफ आगरा सीओ उमेश पंवार, निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा, रसूलपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने एक टीम सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया की देखरेख में तैयार की गई।

टीम ने आसफाबाद के समीप ट्रक को रुकवाकर चेक कराया तो ट्रक के टूल बॉक्स में पांच बोरियाें में छिपाकर ले जाया जा रहा डोडा पोस्त पकड़ा है। साथ ही हरियाणा पलवल, थाना होडल के डाडका निवासी मुसलम, बिहार गया, थाना बाराचट्टी के गांव हरनाही निवासी बलराम को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए माल का वजन कराने पर 1.20 क्विंटल था। जिसकी कीमत 50 लाख रुपये बताई गई है। साथ ही ट्रक, 12 टन कार्बन के पैकेट, मोबाइल व नकदी बरामद की है।

भाई और चाचा-भतीजे मिलकर चला रहे थे व्यापार

एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार मुसलम फरार आरोपी असलम का सगा भाई है। साथ ही बलराम का भतीजा फरार आरोपी ज्ञानी है। यह चारों मिलकर इस व्यापार को चला रहे थे। ज्ञानी बिहार से इस माल को सस्ते दामों में खरीदता था। गिरफ्तार आरोपियों की मदद से ट्रक में छिपाकर हरियाणा भेजता था। जहां असलम फुटकर में इस माल को दाम बढ़ाकर बेचता था। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। साथ ही इनके अन्य नेटवर्क का भी पता किया जा रहा है। जिससे इस अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़ किया जा सके।

Exit mobile version