रिपोर्ट 🔹मुहम्मद इसरार खान

पहाड़गढ़/मुरैना। थाना पहाड़गढ़ पुलिस ने चंबल नदी से अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गई, जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये आंकी गई है।

यह कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह परिहार के निर्देशन में की गई। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम सागौरिया की नहर पुलिया पर पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। घेराबंदी कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका गया, तो उसमें चंबल रेत भरी मिली। चालक वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका, जिसके चलते उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी के खिलाफ थाना पहाड़गढ़ में अपराध क्रमांक 119/25 अंतर्गत धारा 303(2), 317(5) BNS, 4(1), 21(1) खान एवं खनिज अधिनियम तथा धारा 18(1) मध्यप्रदेश खनिज अधिनियम 2006 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। साथ ही, वन विभाग को सूचना भेज दी गई है ताकि जब्त वाहन को राजसात करने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा सके।

कार्रवाई में शामिल अधिकारीगण:
निरीक्षक राजेन्द्र सिंह परिहार के नेतृत्व में सउनि योगेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रआर 966 राजेश, आर 1122 अर्जुन जाट, आर 962 सुमित भदौरिया, आर 626 राजेश, आर 1014 विजय, आर 1216 बेस्ता डोडवा, तथा आर 16 अजय यादव ने सराहनीय भूमिका निभाई।

Exit mobile version