फतेहाबाद/आगरा। निबोहरा थाना क्षेत्र के गांव साय का पुरा में तेंदुए की सक्रियता को देखते हुए बुधवार को थाना निबोहरा पुलिस ने ग्रामीणों को जागरूक किया।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार गौतम एवं उप निरीक्षक राधेश कुमार ने ग्रामीणों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि जंगल और सुनसान जगहों में अकेले न जाएं, बच्चों व बुजुर्गों पर विशेष ध्यान रखें, मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर बांधकर रखें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या वन विभाग को दें।
पुलिस अधिकारियों ने अफवाहों से बचने और बिना पुष्टि किसी भी जानकारी को वायरल न करने की सलाह दी। ग्रामीणों ने सतर्क रहकर प्रशासन का सहयोग करने का भरोसा जताया।
संवाददाता- सुशील गुप्ता





