आगरा: नए साल 2026 के जश्न को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए आगरा पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। इसी कड़ी में शाम को आईएसबीटी बस अड्डे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। एसीपी हरीपर्वत अक्षय महाडिक ने खुद मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन का जायजा लिया तथा अधीनस्थों को सख्त निर्देश दिए।
चेकिंग के दौरान डॉग स्क्वॉड की टीम भी तैनात रही। यात्रियों के बैग, संदिग्ध सामान और बसों की गहन तलाशी ली गई। साथ ही बस अड्डे पर आने-जाने वाले वाहनों की भी जांच की गई, ताकि किसी भी अवांछनीय गतिविधि को रोका जा सके।
एसीपी अक्षय महाडिक ने निर्देश दिए कि नए साल के दौरान बढ़ती भीड़ और यातायात दबाव को देखते हुए सुरक्षा में कोई लापरवाही न बरती जाए। ट्रांसपोर्ट नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। यातायात सुचारू रखने के लिए पुलिसकर्मी लगातार निगरानी कर रहे हैं, जिससे यात्रियों को कोई असुविधा न हो।
पुलिस की इस मुस्तैदी से यात्रियों और स्थानीय लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है। अधिकारियों ने कहा कि नए साल के दौरान शहर के प्रमुख स्थानों, बस अड्डों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग व पेट्रोलिंग जारी रहेगी।





