रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता
फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद की एम बी आई महिला क्लब द्वारा आज कृष्णा गार्डन फतेहाबाद में बृहद पौधारोपण कार्यक्रम पर्यावरण स्वच्छता का संदेश दिया।
MVI महिला क्लब अध्यक्ष श्रीमती नीलम राजकुमार मेरौठिया के नेतृत्व में वृक्षारोपण का आयोजन किया गयाऔर दो दर्जन से अधिक पौधे लगाए गए ।
इस अवसर पर श्रीमती नीलम मेरोठिया ने वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए सभी से एक पेड़ लगाने की अपील की और पौधों के संरक्षण करने का भी संकल्प कराया।
वृक्षारोपण के दौरान सुनीता रामनिवास , पुष्पा अनिल शल्या , वंदना जितेंद्र ,सुनीता हरि मोहन , अलका, ललिता संजीव , पूनम गुप्ता, सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने भागीदारी की।
—————-

