फतेहाबाद/आगरा । रिश्तेदारी में आए युवकों की बाइक में कार ने  टक्कर मार दी । जिसके चलते कार सवार तीनों ही लोग घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वही कार तथा बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डोकी थाना क्षेत्र के ग्राम धमोटा निवासी रामसेवक के यहां पर उसके रिश्तेदार दीवान सिंह पुत्र राधा कृष्ण निवासी निवरी, मदनलाल पुत्र इंदल सिंह निवासी बरहन, एसपी सिंह पुत्र चंद्र प्रकाश निवासी बरहन बाइक से आए थे। रिश्तेदारी में मिलने के बाद मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे बाइक से वापस जा रहे थे ।

इसी बीच आगरा की ओर से आई एक कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसके चलते तीनों ही लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।घटना की जानकारी पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुड़ गए तथा इसकी सूचना पुलिस को दी ।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। टक्कर मारने के बाद कार सवार कार को छोड़कर भाग गए। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version