फतेहाबाद/आगरा: थाना निबोहरा में रविवार शाम इंस्पेक्टर जय नारायण सिंह की अध्यक्षता में नवदुर्गा महोत्सव और दशहरा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में तय किया गया कि दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन केवल निर्धारित स्थानों पर ही किया जाएगा।
इंस्पेक्टर ने कहा कि दुर्गा मंदिरों पर पूजा-अर्चना के लिए बहन-बेटियां जाएंगी और किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में मंदिरों की सूची मांगी गई ताकि महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल की तैनाती की जा सके।
इस मौके पर इंस्पेक्टर अपराध मोहम्मद आसिफ, प्रधान अतर सिंह वर्मा, जगन सिंह वर्मा, बृजपाल उर्फ बौबी तोमर, राधा मोहन, सुरेंद्र सिंह, मनोज उपाध्याय, ब्रह्मलाल, त्रिभान सिंह सिसौदिया, श्रीओम जादौन, चरन सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता