फतेहाबाद/आगरा। सोमवार से शुरू हुए शारदीय नवरात्र में दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए मंगलवार को थाना फतेहाबाद में इंस्पैक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में त्योहारों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। शारदीय नवरात्र के अवसर पर जगह जगह दुर्गा पूजा पंडाल सजाए जाते हैं जिन में भक्तों का जमावड़ा रहता है। 10 दिन के पश्चात इनका विसर्जन किया जाता है। त्योहारो पर इंस्पैक्टर धर्मेंद्र कुमार ने सफाई तथा पेयजल व्यवस्था के समुचित निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन कोई भी यमुना नदी में न करें।

इसके लिए अलग कुंड बनाए जाने की व्यवस्था की गई है। साथ ही किसी भी गतिविधि की सूचना पुलिस को दी जाए। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि प्रकाश शल्या,राजेश कुशवाह,उमाशंकर शर्मा एड.,डोंगर सिंह चौहान, सभासद दीपक पोद्दार,सचिन कर्दम,हरिओम चौहान अमन गुप्ता सभासद मोहन सिंह सभासद सुभाष वर्मा समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
Exit mobile version