आगरा। शुक्रवार शाम तेहरामोरी के पास एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने राहगीरों और पर्यटकों को भी हैरान कर दिया। एक नील गाय का बच्चा अचानक आवारा कुत्तों के हमले का शिकार हो गया।
लेकिन उसी समय वहां से गुजर रहे कुछ साहसी राहगीरों ने बिना किसी भय के नील गाय के बच्चे को कुत्तों के चंगुल से बचाया। इस संघर्ष में दो राहगीरों को चोटें भी आईं, जिन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया।
घायल नील गाय के बच्चे को पास के पशु चिकित्सालय ले जाकर उसका उपचार कराया गया। इस घटना ने राहगीरों की वीरता और मानवता को उजागर कर दिया। स्थानीय लोग और सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी बहादुरी की सराहना की और इसे मानवता की जीत बताया।
रिपोर्ट – दिलशाद समीर