फतेहाबाद/आगरा: भगवान परशुराम ब्राह्मण महासभा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद रावत ने संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से पंकज शर्मा, निवासी 39 एमएमआईजी इंदिरापुरम, शमशाबाद रोड, आगरा को प्रदेश महामंत्री पद का दायित्व सौंपा गया है। संगठन में उनकी सक्रियता और समर्पण को देखते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें प्रदान की गई है।
पंकज शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि वह संगठन की गरिमा बनाए रखते हुए ब्राह्मण समाज की सेवा और संगठन के विस्तार के लिए पूरी निष्ठा और मेहनत से कार्य करेंगे।
इस अवसर पर महासभा के संरक्षक शिवहरी मुद्गल, मनीष पाराशर, प्रदीप पलिया, सुभाष शर्मा, चुन्नीलाल मुद्गल, राजकुमार समाधिया, सुभाष समाधिया, शिव कुमार शर्मा, मुनेश समदिया और सुरेंद्र शर्मा सहित कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने पंकजा शर्मा को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी और संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाने की अपेक्षा जताई।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





