फतेहपुर सीकरी/आगरा। गुरुवार आज विकास खंड फतेहपुर सीकरी के पंचायत सहायकों ने क्रॉप सर्वे का विरोध करते हुए उपजिलाधिकारी नीलम तिवारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से समस्त पंचायत सहायकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया व क्रॉप सर्वे का विरोध किया।
ज्ञापन देने के दौरान प्रमुख रूप से पंचायत सहायक अश्विन कुमार, दलवीर सिंह, पालेंद्र सिंह, शिव सिंह,भावना, प्रिया, पूजा शर्मा, भारी संख्या में पंचायत सहायक रहे। ज्ञापन देने के दौरान में खंड विकास अधिकारी प्रेमपाल सिंह व नायब तहसीलदार भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – दिलशाद समीर