फतेहपुर सीकरी/आगरा: थाना फतेहपुर सीकरी में गुरुवार को एक अनूठी पहल देखने को मिली। मिशन शक्ति फेस 5 के तहत लाल रामचरण इंटर कॉलेज की छात्रा पलक गोयल ने थाना प्रभारी की कुर्सी संभाली। पलक ने थाने में आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं। पहली शिकायत समरीन कुरैशी की थी।
उन्होंने बताया कि 7 नवंबर 2023 को हुई शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज की मांग कर प्रताड़ित कर रहे हैं। पलक ने तुरंत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। इसके बाद जमानत सत्यापन के लिए वीर सिंह का मामला आया। पलक ने सब इंस्पेक्टर को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत सौनोठी से आई महिलाओं ने विवादित भूमि का मामला रखा।
पलक ने इस मामले की भी जांच के आदेश दिए। प्रभारी निरीक्षक आनंद वीर ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को पुलिस कार्यप्रणाली समझने का अवसर दिया जा रहा है। इस दौरान थाने के सभी अधिकारियों ने पलक का उत्साहवर्धन किया। मौके पर सब इंस्पेक्टर सोन, सुधांशु बाजपेई, महिला सब इंस्पेक्टर कल्पना शर्मा, आकांक्षा चौहान, कोमल मलिक, स्वाति कुमारी समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।दिलशाद समीर संवाददाता
मिशन शक्ति के तहत छात्रा बनी थाना प्रभारी; फतेहपुर सीकरी थाने में पलक ने सुनी फरियाद, दिए कार्रवाई के आदेश
फतेहपुर सीकरी – थाना फतेहपुर सीकरी में गुरुवार को एक अनूठी पहल देखने को मिली। मिशन शक्ति फेस 5 के तहत लाल रामचरण इंटर कॉलेज की छात्रा पलक गोयल ने थाना प्रभारी की कुर्सी संभाली। पलक ने थाने में आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं। पहली शिकायत समरीन कुरैशी की थी। उन्होंने बताया कि 7 नवंबर 2023 को हुई शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज की मांग कर प्रताड़ित कर रहे हैं। पलक ने तुरंत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।
इसके बाद जमानत सत्यापन के लिए वीर सिंह का मामला आया। पलक ने सब इंस्पेक्टर को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत सौनोठी से आई महिलाओं ने विवादित भूमि का मामला रखा। पलक ने इस मामले की भी जांच के आदेश दिए। प्रभारी निरीक्षक आनंद वीर ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को पुलिस कार्यप्रणाली समझने का अवसर दिया जा रहा है। इस दौरान थाने के सभी अधिकारियों ने पलक का उत्साहवर्धन किया। मौके पर सब इंस्पेक्टर सोन, सुधांशु बाजपेई, महिला सब इंस्पेक्टर कल्पना शर्मा, आकांक्षा चौहान, कोमल मलिक, स्वाति कुमारी समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर