फतेहपुर सीकरी/आगरा। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत दुलारा के विमला देवी इंटर कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा पखवाडे के अंर्तगत चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन किया गया।जिसमें छात्रछात्राओं भारत माता, प्रभु श्री राम, प्रकृति, मंदिर आदि की मनमोहक पेंटिंग बनाई।
चित्रकला प्रतियोगिता के दौरान कार्यक्रम में प्रथम,द्वितीय व तृतीय श्रेणी के मेधावी विद्यार्थियों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया।
इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष ओम कांत डागुर, कॉलेज प्रबंधक अभिषेक फ़ौजदार, इंडियन कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन प्रबंधक राजीव मित्तल, जिंदल फाउंडेशन के गौरव जिंदल, आदित्य फौजदार, तारेश शर्मा, ज्ञानेंद्र शर्मा, रामनिवास मुखिया, रामावतार फौजदार प्रिंसिपल राम सिंह समेत विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – दिलशाद समीर