रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता
फतेहाबाद/आगरा। आगरा जिले के डौकी थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो अलग-अलग दर्दनाक सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
🔴पहली घटना:
सोमवार रात करीब 10 बजे डौकी के गांव कच्छपुरा निवासी 30 वर्षीय ओमवीर पुत्र नारायण सिंह भोजन के बाद टहलने निकले थे। घर से महज़ 100 कदम की दूरी पर अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में ओमवीर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर डौकी थानाध्यक्ष योगेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
🔴दूसरी घटना:
मंगलवार तड़के सुबह करीब 4:30 बजे लखनऊ से आगरा आ रही एक बेगनआर कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर 16 माइलस्टोन के पास आगे चल रहे अज्ञात वाहन में जा भिड़ी। हादसे में बेगनआर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष योगेश कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार एवं उपनिरीक्षक मोहित कुमार टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे। घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दोनों मामलों में पुलिस द्वारा शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है। क्षेत्र में एक ही दिन में दो मौतों से शोक की लहर है।
______________