आगरा। शनिवार-रविवार को आधी रात के बाद रुनकता फ्लाईओवर पर भीषण सड़क हादसे के बाद ऐसा मंजर देखने को मिला जिसने हर किसी को झकझोर दिया। आगरा-मथुरा हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे खड़े कंटेनर में जा घुसा, जिससे भीषण टक्कर में कैंटर ट्रक के परखच्चे उड़ गए और चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर होकर अलग हो गया था।
हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मचा हुआ था। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और देखा कि ट्रक के केबिन में बैठे चालक सहित चारों लोग बुरी तरह फंसे हुए हैं। पुलिस व स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। इनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। दो मृतकों की पहचान रीमा ठाकुर पत्नी श्यामबाबू ठाकुर निवासी गोपालालपुर, शमसाबाद और बिजेंद्र सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी ग्राम सैलई, जनपद फिरोजाबाद के रूप में हुई। अन्य मृतक की पहचान की जा रही है।
हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। मृतक की पहचान उपेंद्र निवासी भरतपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, उपेंद्र छात्र था और ग्वालियर से लौट रहा था।
फ्लाईओवर से उतरते ही सड़क किनारे खड़े कंटेनर में बल्लियों से भरा कैंटर ट्रक टकराया था। इसके बाद पीछे से आ रहे कई अन्य वाहन भी इस ट्रक से जा टकराए, जिससे हाईवे पर अफरातफरी मच गई। लगातार कई गाड़ियों के टकराने से चीख पुकार का माहौल बन गया।
घटना की जानकारी मिलते ही रुनकता चौकी और सिकंदरा थाने की पुलिस व हरीपर्वत क्षेत्राधिकारी अक्षय संजय महाडिक मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और ट्रैफिक को रात में ही सुचारू करा दिया। सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया गया है तथा जिनकी पहचान हो चुकी है, उनके घर सूचना भिजवा दी गई है।
घटनास्थल पर टूटी-फूटी गाड़ियां, सड़क पर बिखरा सामान और रक्तरंजित दृश्य देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवे पर रात के समय तेज गति से दौड़ने वाले ट्रक और कंटेनर इस तरह के हादसों को न्योता दे रहे हैं।