मुरैना/मप्र: अनुभूति कैंपों को क्रमबद्ध एवं सुसंगठित तरीके से करने के लिए दिनांक 10, 12 2025 को घड़ियाल केंद्र मुरैना में प्रेरक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग के द्वारा यूको टूरिज्म विभाग के सहयोग से डीएफओ साहब के निर्देशन में आयोजित किया गया अनुभूति कार्यक्रम सूझबूझ और बड़े लगन के साथ शुरू किया गया।
जिसमें स्कूल के बड़े बच्चों को प्रत्यक्ष दर्शन के माध्यम से ज्ञानी और गणी लोगों के माध्यम से पर्यावरण और जैव विविधता के प्रति संवेदनशील बनाने हेतु किया जाता है जिससे बच्चों का ज्ञान वर्धन के साथ ही साथ बच्चे संवेदनशील होते हैं यह 2016 में शुरू किये गये थे जिसमें एक रेंज में दो अनुभूति कार्यक्रम किए जाते हैं एक अनुभूति कार्यक्रम में 120 बच्चे पूरे दिन जंगल नदी पर्वत घाटी वन मैदान आदि में प्रत्यक्ष दर्शन से ज्ञान अर्जित कराएंगे मास्टर ट्रेनर और प्रेरक जिसकी भूमिका से ही परिणाम बड़े सुखद और सार्थक एवं पर्यावरण के लिए बड़े फलदाई होंगे, बच्चे वनों के प्रति संवेदनशील होंगे।

आने वाली पीढ़ी ही राष्ट्र निर्माता होती है। इसलिए पूरे मध्य प्रदेश में 500 रेंज है। जिसमें 1000 अनुभूति कैंप होना है।120000 बच्चे इस मै भागीदारी करेंगे मुरैना जिले में 7 रेंज है या 14 अनुभूति कैम्पौ का आयोजन 15 दिसंबर से 31 जनवरी 25 तक होगा। इस प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर रिटायर्ड एसडीओ चंद्र साहब दो कूनौ से आए हुए फॉरेस्ट गार्ड और जाकिर हुसैन द्वारा दिया गया जिसमें सातों रेंजों से फॉरेस्ट गार्ड और डिप्टी डेंजर और रिंकी रैंजर ने भागीदारी की दो एसडीओ मुरैना से चौहान साहब और सबलगढ़ से परिहार साहब की उपस्थिति में हुआ।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान





