मथुरा/वृंदावन।ठाकुर श्री बाँके बिहारी जी मंदिर प्रांगण में स्थित पाँच नम्बर गेट पर भगवान श्री गणेश जी के मंदिर के बाहर लगाए गए ताले अब तुरंत हटाए जाएंगे। यह निर्णय हाई पावर्ड मैनेजमेंट कमेटी के स्थल निरीक्षण के बाद लिया गया है।

20 नवंबर 2025 को लक्ष्मण शहीद स्मारक स्थित सभागार में सम्पन्न कमेटी की बैठक में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मा० अशोक कुमार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) मा० मुकेश मिश्रा ने यह मुद्दा गंभीरता से उठाया। बैठक में बताया गया कि गणेश मंदिर पर ताला लगने से पूजा-सेवा में बाधा उत्पन्न हो रही है तथा श्रद्धालुओं को भी दर्शन में कठिनाई हो रही है।

🔍 निरीक्षण में सामने आए प्रमुख तथ्य

स्टील गेट पर दो ताले प्रबंधक द्वारा नामित सदस्य श्री दिनेश गोस्वामी के मौखिक निर्देश पर लगाए गए थे।

ताले लगने से भगवान गणेश जी की पूजा, सेवा एवं प्रसाद भोग में व्यवधान हो रहा था।

श्रद्धालु भी दर्शन न कर पाने से परेशान थे।

गोस्वामी समाज के सदस्यों ने स्थिति से कमेटी को अवगत कराया।


📌 निरीक्षण के बाद मिले निर्देश
स्थल निरीक्षण के उपरांत कमेटी ने निम्न आदेश दिए—

1. ताले तुरंत हटाए जाएं।


2. गणेश मंदिर का दान पात्र भगवान के स्थल के सामने सुव्यवस्थित रूप से रखा जाए।


3. दान पात्र पर देवनागरी लिपि में “दान पात्र” स्पष्ट रूप से लिखा जाए।


4. पूजा स्थल पर एक समय में केवल एक ही सेवादार मौजूद रहेगा।


5. कार्यकारी प्रबंधक को आदेशों के अनुपालन की जिम्मेदारी दी गई है।



हाई पावर्ड कमेटी के इस निर्णय से अब गणेश मंदिर में नियमित पूजा-सेवा और दर्शन पूर्ववत सुचारु रूप से संचालित हो सकेंगे।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version