फतेहाबाद/आगरा। एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) को उपभोक्ताओं का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। योजना के पहले ही दिन 150 बिजली उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराते हुए विभाग के खाते में 18 लाख रुपये जमा कराए। इससे विभाग को बड़ी राहत मिली है।
अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड तृतीय फतेहाबाद शैलेंद्र कटियार ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए क्षेत्र के 26 विद्युत स्टेशनों पर शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में बिजली बिल संबंधी सभी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है, ताकि किसी उपभोक्ता को परेशान न होना पड़े।
उन्होंने बताया कि दिसंबर माह में उपभोक्ता शत-प्रतिशत ब्याज माफी के साथ-साथ मूलधन पर 25 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं। यही नहीं, बिजली चोरी से जुड़े मामलों में भी छूट उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे अधिक से अधिक उपभोक्ता योजना से लाभान्वित हो सकें।
अधिशासी अभियंता ने अपील की कि बकाया बिल वाले सभी उपभोक्ता इस विशेष छूट का लाभ उठाकर अपने बिलों का निस्तारण अवश्य कराएं। यह अवसर हर वर्ग के उपभोक्ताओं के लिए लाभकारी है और भविष्य में निर्बाध बिजली सप्लाई बनाए रखने में भी सहायक होगा।
संवाददाता- सुशील गुप्ता





