फतेहाबाद/आगरा: तहसील फतेहाबाद में शनिवार को लेखपालों ने अपनी वर्षों से लंबित मांगों के समाधान के लिए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार किया गया।

धरने पर बैठे लेखपालों का कहना था कि बीते 9 वर्षों से उनकी मूल मांगें—प्रारंभिक वेतनमान उच्चीकरण, पदोन्नति के अवसरों में वृद्धि, एसीपी विसंगति निवारण, भत्तों में वृद्धि, शैक्षणिक योग्यता एवं पदनाम परिवर्तन, अंतर्मंडलीय स्थानांतरण, मृतक आश्रितों की पेंशन विसंगति समाधान, तथा राजस्व निरीक्षक व नायब तहसीलदार के अतिरिक्त पद सृजन—शासन एवं विभागीय सहमति के बावजूद अब तक लागू नहीं की गई हैं।लेखपालों ने स्टेशनरी भत्ता 100 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिमाह, वाहन/मोटरसाइकिल भत्ता स्वीकृत करने और विशेष वेतन भत्ता 100 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रतिमाह किए जाने की मांग दोहराई।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के करीब 3000 लेखपाल अपने परिवारों से 500–1000 किलोमीटर दूर रहकर तनावपूर्ण परिस्थितियों में सेवा दे रहे हैं। शासनादेश 23 अगस्त 2018 के अनुसार अंतर्मंडलीय स्थानांतरण के लिए आवेदन तो ले लिए गए, परंतु स्थानांतरण सूची अब तक जारी नहीं हुई है।लेखपालों ने यह भी कहा कि शासन द्वारा 02 जुलाई 2025 और 03 सितंबर 2025 को दिए गए निर्देशों के बाद भी चयन वर्ष 2025–26 के लिए राजस्व निरीक्षक पद पर पदोन्नति हेतु डीपीसी अभी तक नहीं की गई है।

धरने में शामिल लेखपालों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन को और व्यापक रूप देने के लिए बाध्य होंगे। धरने में अनिल यादव,दिलीप कुमार, राधा कृष्ण,सूरजपाल सिंह दिनेश गोला, ध्यानेंद्र तोमर, अमित कुमार, तनु गुप्ता, मोहित और रविकुमार,सहित कई लेखपाल सक्रिय रूप से मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version