मथुरा।सुशासन सप्ताह–प्रशासन गांव की ओर अभियान के अंतर्गत दिनांक 23 दिसंबर को डैंपियर नगर स्थित पांचजन्य प्रेक्षागृह में एक दिवसीय वृहद कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यशाला प्रातः 11 बजे से आयोजित होगी,जिसमें जनपद के समस्त प्रशासनिक अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी प्रतिभाग करेंगे।कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में राजीव कुमार, भूतपूर्व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में चोब सिंह वर्मा, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी, उपस्थित रहेंगे। दोनों अतिथि अधिकारियों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को सुशासन से जुड़े अपने अनुभवों एवं मार्गदर्शन से लाभान्वित किया जाएगा।यह आयोजन प्रमुख सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में 19 से 25 दिसंबर तक मनाए जा रहे सुशासन सप्ताह का हिस्सा है। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि कार्यशाला में लोक शिकायतों के निराकरण, केन्द्रीय लोक शिकायत निवारण प्रणाली, आईजीआरएस, ऑनलाइन सर्विस डिलीवरी तथा जनपद में किए गए सुशासन संबंधी नवाचारों पर चर्चा होगी। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version