• आरोपियों ने एआई तकनीक से फोटो एडिट कर अश्लील बना दिया था
आगरा। एक छात्रा के फर्जी फोटो और वीडियो एडिट कर उसे ब्लैकमेल कर गैंग रेप करने व दो लाख वसूलने वाले वाले एक आरोपी को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने सदर थाने में शिकायत की थी कि कॉलेज से आते-जाते समय गजेन्द्र और आकाश नाम के युवक उसे लगातार परेशान कर रहे थे। विरोध पर आरोपियों ने माफी मांगने के बहाने उसे रास्ते में रोका और फोटो खींच ली। फोटो लेने के बाद आरोपियों ने एआई तकनीक से उन्हें एडिट कर अश्लील बना दिया और छात्रा को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। डिलीट करने की शर्त पर छात्रा से दो लाख रुपये भी वसूल लिए, लेकिन इसके बाद भी धमकियां जारी रहीं।
आरोपियों ने एक दिन पीड़िता को फोटो डिलीट करने के बहाने बुलाया, जहां उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया और दुष्कर्म किया। बाद में वीडियो बनाकर और धमकियां दी गईं। छात्रा के पिता द्वारा शिकायत किए जाने पर आरोपी सुरेशचंद, दिनेश, रेवती प्रसाद और अन्य ने उन्हें गालियां दीं और पीटा।
इसके बाद छात्रा को जबरन नैनाना जाट स्थित एक फार्महाउस पर बंधक बनाकर जान से मारने की कोशिश की गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी गजेन्द्र सिंह पुत्र सुरेशचंद को रोहता नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया है
_________