रिपोर्ट 🔹दिलशाद समीर
फतेहपुर सीकरी/आगरा। रक्षाबंधन के दूसरे दिन रविवार को सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी जिसकी वजह से आगरा गेट में घंटों लंबा जाम लग गया।
आम दिनों में जहां देसी-विदेशी पर्यटक सीकरी स्मारकों का दीदार करने आते हैं, वहीं त्योहार के अवसर पर आसपास के क्षेत्रों और सैलानियो की भीड़ बड़ी संख्या में उमड़ पड़ी भीड़ के कारण बाईपास से लेकर पार्किंग स्थल तक जाम की भारी स्थिति बन गई। वह तो सुबह से ही पुलिस बल मुस्तेदी से दिनभर मशक्कत कर जाम को खुलवाने में जुटा रहा । दरगाह परिसर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
पार्किंग स्थल से स्मारक तक गोल्फ कार्ट सेवा संचालित होती है, लेकिन भीड़ और अव्यवस्था के कारण कुछ समय के लिए यह सेवा भी ठप रही। ऐसे में पर्यटकों को स्मारक तक पैदल ही जाना पड़ा। भीड़ और जाम के कारण स्थानीय लोग भी काफी परेशान नजर आए ।
जाम को खुलवाने में क्राइम इंस्पेक्टर अरविंद तोमर , सब इंस्पेक्टर दिलशाद खान,सब इंस्पेक्टर अनुज शर्मा समेत थाने के कई दरोगा व पुलिस लगी रही ।
___________