फतेहाबाद/आगरा। गढी दरियाव निवासी उम्मेद सिंह गुर्जर की पुत्री सपना गुर्जर ने अपनी लगन और मेहनत के चलते सीए पूर्ण कर अपने परिवार का ही नहीं फतेहाबाद क्षेत्र और समाज का नाम रोशन करने का काम किया है।

इस अवसर पर आज रविवार को कस्बा की समाज सेवी संस्था फतेहाबाद डेवलपिंग ग्रुप द्वारा समाज सेवी बॉबी गुप्ता महाराजपुर वालों के नेतृत्व में सपना के निवास पर पहुंचकर सपना को उपहार भेंट कर सम्मान किया गया यही नहीं परिवार के बुजुर्गों का साफा बांधकर सम्मान किया।

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक आलोक बछरबार ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि छोटे से ग्राम गढी दरियाब मैं रहने वाली सपना गुर्जर ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से सीए पूरी करने में कामयाबी हासिल कर अपने समाज परिवार और फतेहाबाद क्षेत्र का नाम ही रोशन करने का काम ही नहीं किया है बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही लड़कियों को भी संदेश देने का काम किया है।

अगर लगन और मेहनत से किसी काम को किया जाए तो हर मुकाम पर सफलता हासिल की जा सकती संस्था के संस्थापक और संस्था के सदस्यों ने सपना गुर्जर की इस सफलता पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक आलोक बछरबार मनीष शर्मा बैंक वाले समाजसेवी बॉबी गुप्ता महाराजपुर वाले डॉक्टर सुरेश गुर्जर जरारी  वाले पूर्व आर्मी मैन आर्यन गुप्ता और सपना के परिवरीजन मौजूद थे।

रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

Exit mobile version