बस्ती। महादेवा बाजार,छठ महापर्व के दूसरे दिन “खरना” के अवसर पर रविवार को विकास खंड बनकटी के महादेवा बाजार पर भक्तिभाव और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह से ही क्षेत्र में छठ व्रत की तैयारियों को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई। महिलाएं और पुरुष पारंपरिक पूजन सामग्री की खरीदारी में जुटे रहे।
चौराहे पर फल विक्रेताओं ने केला,नारियल,सेब,गन्ना,सिंघाड़ा, नींबू,आम,तरबूज,संतरा,मौसमी,अमरूद,अंगूर,चिकू,सहित तरह-तरह के फलों की आकर्षक दुकानें सजाईं। हर ओर खरीददारों की भीड़ लगी रही। फल,ईख,मिट्टी के पात्र,दऊरा, सुप,दौरा,दीपक और गुड़ जैसी वस्तुओं की जमकर बिक्री हुई। दुकानदारों के चेहरों पर भी खरीदारों की भीड़ देख खुशी झलक उठी।
छठ व्रती महिलाएं खरना के पूजन के लिए घरों में विशेष तैयारी करती नजर आईं। शाम होते-होते कई घरों से गुड़-चावल की खीर और रोटी की सुगंध वातावरण में घुल गई। पूरे क्षेत्र में छठ गीतों की मधुर ध्वनि गूंजती रही,जिससे माहौल और भी भक्तिमय हो उठा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि “खरना” के बाद से ही चार दिन चलने वाला यह पर्व अपने चरम पर पहुंच जाता है। सोमवार को व्रती महिलाएं अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी,जबकि मंगलवार की सुबह उदयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर व्रत का समापन करेंगी।

