फतेहाबाद/आगरा: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फतेहाबाद, आगरा में 02 अक्टूबर, 2025 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्य ( प्रशा०) प्रो०( डॉ०) अरुणा त्रिपाठी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
सभी प्राध्यापकों, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों और छात्र-छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने छात्र-छात्राओं को महात्मा गाँधी के सत्य और अहिंसा तथा शास्त्री जी की निष्ठा व ईमानदारी के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
इस अवसर पर वाद- विवाद और पोस्टर प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डॉ० धनबंती चंचल, डॉ० प्रियंका, डॉ० तेजेन्द्र सिंह यादव, डॉ० बेद प्रकाश सिंह, डॉ० आलोक कटारा, डॉ० वंदना शर्मा, नवीन कुमार, श्री प्रवेंद्र सिंह, श्रीमती सुरभि यादव, श्री भरत सिंह, श्री किरोड़ी, श्री गोपाल सिंह सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी व छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
- रिपोर्ट – संवाददाता फतेहाबाद