गोवर्धन/मथुरा। ब्रज धरती की रात आस्था के भावों से ‘मधुरिमा’ में बदल गई। अहोई अष्टमी के पावन अवसर पर राधाकुंड में हजारों श्रद्धालु दंपति संतान सुख की कामना लेकर पहुंचे। “हे राधारानी! हमारी सूनी गोद भर दो” की गुहार लगाते श्रद्धालुओं ने राधाकुंड में स्नान कर ममता के वरदान की प्रार्थना की।

अहोई अष्टमी पर राधाकुंड में स्नान करने से संतान प्राप्ति का वरदान मिलता है। इसी विश्वास के साथ श्रद्धालु दंपति दूर-दूर से यहां पहुंचे। भक्ति, दीपों की ज्योति और मंत्रोच्चार से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा।
महिलाओं ने व्रत रखकर अहोई माता की पूजा की और राधारानी से संतान सुख की प्रार्थना की। श्रद्धालु दंपतियों ने स्नान के बाद राधाकुंड के जल से आचमन कर व्रत पूर्ण किया।
मेला क्षेत्र में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह तथा डीआईजी शैलेश पांडेय ने पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। प्रशासन द्वारा सुरक्षा और यातायात की दृष्टि से विशेष व्यवस्थाएं की गईं।
अहोई अष्टमी की रात्रि में राधाकुंड का दृश्य अद्भुत था — जल में दीपों की झिलमिलाहट, श्रद्धालुओं का विश्वास और राधारानी की जयकारों से सम्पूर्ण वातावरण भक्ति रस में डूबा रहा।
राधाकुंड में श्रद्धालु दंपति स्नान करते हुए संतान प्राप्ति की प्रार्थना करते नजर आए।
प्रशासनिक अधिकारियों ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं से संवाद किया।
राधाकुंड बना आस्था का केंद्र — संतान सुख की कामना लेकर पहुंचे हजारों श्रद्धालु।