फतेहाबाद/आगरा: संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान एक गंभीर घटना सामने आई, जब नाहरपुरा निवासी बीरी सिंह ने अपनी जमीन की पैमाइश न होने से क्षुब्ध होकर स्वाफी से गले में फंदा डाल लिया। मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने तुरंत हरकत में आते हुए स्थिति को नियंत्रित किया और पीड़ित को समझाकर आत्महत्या से रोका।

बीरी सिंह पुत्र रूप सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह कई बार अपनी समस्या लेकर प्रशासन के पास गया, लेकिन लेखपाल द्वारा उसकी जमीन की पैमाइश नहीं कराई जा रही। प्रार्थना पत्र में उसने बताया कि बाजिदपुर की गाटा संख्या 838, जिसका रकबा 0.3790 हेक्टेयर है, उसके खेत की तोड़ कर पड़ोसी ओमप्रकाश, सोहनलाल और बहादुर सिंह ने अपने खेत में मिला ली है। यहाँ तक कि उसकी जमीन में सीमेंट के खंभे गाड़ दिए गए हैं, जिससे उसका खेत कम हो गया है। जब वह आपत्ति करता है तो दबंग मारपीट के लिए आमादा हो जाते हैं।

बीरी सिंह ने बताया कि विगत 17 मई को राजस्व निरीक्षक और लेखपाल मौके पर जाकर पैमाइश कर चिन्हित कर चुके हैं, लेकिन दबंगों के कारण मेड़ नहीं डाली जा सकी। 26 अगस्त को एसडीएम और एसीपी ने निर्देश दिए थे कि समस्या का समाधान किया जाए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। तंग आकर उसने गले में फंदा डाल आत्महत्या का प्रयास किया।

एसीपी अमरदीप ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पुलिस बुलाकर बीरी सिंह को समझाया और आत्महत्या से रोका। पीड़ित को थाना दिवस में उपस्थित होकर समस्या का समाधान कराने के लिए कहा गया। वहीं, थानाध्यक्ष डौकी योगेश कुमार को निर्देश दिए गए कि शनिवार तक समस्या का निपटारा सुनिश्चित किया जाए।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
Exit mobile version