फतेहाबाद/आगरा: क्षेत्र में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही विधायक खेल स्पर्धा को लेकर मंगलवार शाम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहाबाद में बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक छोटेलाल वर्मा ने की।
बैठक में खंड विकास अधिकारी रजत कुशवाहा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुरेश प्रताप सिंह, तहसीलदार बबलेश कुमार तथा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अरुणा त्रिपाठी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में जानकारी दी गई कि 21 दिसंबर को विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में किया जाएगा। खेलकूद प्रतियोगिताएं सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में आयोजित होंगी। प्रतियोगिताएं बालक एवं बालिका वर्ग दोनों में कराई जाएंगी, जिससे सभी प्रतिभागियों को समान अवसर मिल सके।
विधायक छोटेलाल वर्मा ने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करते हैं। विधायक खेल स्पर्धा का उद्देश्य ग्रामीण व कस्बाई क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मंच देना है।
प्राचार्या डॉ. अरुणा त्रिपाठी ने महाविद्यालय प्रशासन की ओर से आयोजन को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध एवं व्यवस्थित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





